टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज कर दिया है। नए पोस्टर में टाइगर के साथ उनकी हीरोइन दिशा पाटनी टफ लुक देती नजर आ रही हैं। इस फिल्म में पहली बार टाइगर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करेंगे।
टाइगर श्रॉफ ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। इस ट्वीट में टाइगर ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 3 बजे आएगा। पोस्टर को देखकर लग रहा है कि रोमांस के साथ फिल्म में दिशा अच्छे स्टंट सीन भी करती दिखेंगी।
इससे पहले रिलीज हुए पोस्टर में टाइगर शर्टलेस थे और उनके 6 पैक ऐब्स कमाल के हैं। फिल्म के लिए टाइगर ने जिम में खूब पसीना बहाया है। टाइगर के हाथ में मशीन गन और बैकग्राउंट में ब्लास्ट होता हेलीकॉप्टर गजब का इफेक्ट दे रहा है।
टाइगर के इस लुक को देखकर हर कोई समझ सकता है कि ‘बागी 2’ में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। यह पोस्टर हॉलीवुड फिल्म ‘कॉल ऑफ ड्यूटी’ से कॉपी लग रहा है। फिल्म की पूरी टीम ट्रेलर लॉन्च करने के लिए मीडिया के सामने आएगी।
फिल्म में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के अलावा प्रतीक बब्बर भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है। ‘बागी 2’ 30 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। यह फिल्म साल 2016 में आई ‘बागी’ की फ्रेंचाइजी है।