एजेंसी/ ढाका : बांग्लादेश में 65 वर्षीय धर्म गुरु की इस्लामवादियों ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. इसके पहले भी यहाँ बुद्धिजीवियों, ब्लागरों और अल्प संख्यक समुदाय के लोगों की हत्या की जा चुकी है. सूचना के बाद पुलिस को धर्म गुरु शहिदुल्ला की लाश राजशाही सिटी के तनोर उप जिले में आम के बगीचे में मिली.
दाहिने हाथ पर घाव के निशान के साथ गला कटा हुआ था. तनोर पुलिस थाने के प्रभारी अब्दुर रजाक ने बताया कि ऐसा लगता है पहले शहिदुल्ला को पीटा गया फिर उनका गला काटा गया.
पिछले कुछ दिनों से बांग्ला देश में अल्पसंख्यक समुदायों, धर्म निरपेक्ष ब्लागरों, बुद्धिजीवियों और विदेशियों को जान बुझकर निशाना बनाया जा रहा है. इसके पहले आईएसआई एस ने एक प्रोफेसर,एक सम लैंगिक पत्रिका के सम्पादक और उसके दोस्त को मार डाला था.