आज भी कई ऐसे लोग आपको मिल जाएंगे जिन्होंने अपनी दकियानुसी परम्परा की ओढनी अभी भी पहनी हुई है. देश चाहे आए दिन कितनी भी तरक्की कर रहा हो लेकिन ये लोग अपनी सड़ी-गली परम्पराओं को आज भी निभाते आ रहे हैं. इन्ही कुप्रथाओं में से कई शादियों के दौरान निभाई जाती हैं, जिनमें केवल लड़कियों से ही हर प्रकार की उम्मीद की जाती है.
ये भी देखा गया है कि शादी में केवल लड़कियों को ही हर प्रकार की परीक्षाओ से गुजरना पड़ता है. जैसे शादी के पहले दहेज़ और फिर शादी के बाद आज भी कई जगहों पर लड़कियों की वर्जिनिटी (कुवारी होने) के साबुत मांगे जाते हैं. इसी से जुड़ा आज हम आपको एक ऐसा किस्सा बताएंगे जो दिल्ली की एक पढ़ी-लिखी लड़की के साथ हुआ. दरअसल, लड़की की सुहागरात पर उसकी सास ने उससे वर्जिनिटी टेस्ट की डिमांड करते हुए कुछ ऐसा कर दिया जिसे सुन किसी भी लड़की की रूह काँप जाएंगी.
देवर संग भाभी बना रही थी संबंध, आ गया पति और कहा- मेरा नंबर कब आएगा, उसके बाद जो हुआ…
दिल्ली की रहने वाली सोनिया यूँ तो बर्लिन-हेअद्लबर्ग युनिवर्सिटी से स्कॉलर रह चुकी हैं लेकिन शायद ही उसने कभी सोचा होगा कि उसकी किस्मत इस कदर बदल जाएगी. सोनिया की शादी दिल्ली में ही हिन्दू रीती-रिवाज से हुई, लेकिन उसके पैरों तले जमीन उस वक्त ख़िसक गई जब सुहागरात पर उसकी सास ने उसे एक सफ़ेद तौलिया लाकर थमा दिया. सोनिया उससे पहले की कुछ समझ पाती सास ने तुरंत उसे आदेश देते हुए कहा कि सुहागरात के बाद मुझे चेक कराना कि तुम वर्जिन यानि कुवारी हो.
इतना ही नहीं सोनिया की माने तो उसकी सास ने उसे हनीमून पर भेजते वक्त भी एक तौलिया लाकर दिया था. सोनिया ने कई बार ये बात अपने पति को बताई लेकिन पति ने हर बार नजरअंदाज कर दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal