आपने यूं तो कुत्तो के वफादारी की बात सुनी ही होगी, हम आपको ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जिसने बहुत ज्यादे तारीफ बिटोरी.ये कहानी अमेरिका की एक रहने वाली महिला की है जिसकी कुत्ते की वजह से जान बच गयी.
रात में अचानक रोने लगा कुत्ता
अमेरिका की रहने वाली नैना चेचंडा अपने बच्चो के साथ घर में सो रही थी तभी रात में अचानक कुत्ते की जोर – जोर से रोने की आवाज आती है. काफी देर तकआवाज नही रुकी तो नैना दरवाजा खोलकर बाहर आती है और देखती हैं कुत्ता जोर -जोर से रो रहा है और तभी वो घर में घुस जाता है.
7 महीने की बच्ची को खीचने लगा कुत्ता
कुत्ता कमरे में पहुंचकर 7 महीने की बच्ची की कपड़े पहनकर खीचने लगता है. ये देखकर नैना की चीख निकल जाती है .तभी उनका ध्यान खिड़की पर पड़ी और पूरा मामला समझ में आ गया.
वीडियो: गुस्से में महिला ने बुब्स निकालकर सहकर्मियों पर छिड़का अपना दूध, वजह जानकर हो जायेंगे पागल
कुत्ते ने ऐसे बचाई 3 जाने
दरसल हुआ ये था की घर में आग लग गयी थी धीरे – धीरे घर आग की चपेट में आ रही थी. नैना ने जैसे देखा वो कुत्ते और बच्चे के साथ बाहर आ गयी और सबकी जान बच गयी सबने कुत्ते को धन्यवाद किया. यह किसी चमत्कार से कम नही.