उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दुर्जनपुर गांव में हुए गोली कांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन दिन से फरार धीरेंद्र सिंह लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क के पास से दो साथियों के साथ पकड़ा गया है।

धीरेंद्र सिंह पर यूपी पुलिस ने 75 हजार रुपये कर दिया था। अब तक आठ नामजद और करीब 25 अज्ञात आरोपियों में सिर्फ 10 की गिरफ्तारी हो चुकी है।
वहीं इस हत्याकांड में नामजद अभियुक्त संतोष यादव व अमरजीत यादव को शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह नगर के वैशाली होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया था। जबकि पांच आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने धीरेंद्र के भाई नरेंद्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया था। शनिवार को पुलिस ने इस मामले में हनुमानगंज निवासी मुन्ना यादव, राजप्रताप यादव एवं दुर्जनपुर के राजन तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal