बनारस रेलवे स्टेशन के 12 मीटर चौड़े एफओबी पर खुलेंगी दुकानें

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बनारस स्टेशन के 12 मीटर चौड़े एफओबी पर अब दुकानें खुलेंगी। जिससे यहां से आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। विदेशों की तर्ज पर बनने वाले 105 मीटर लंबे एफओबी का निर्माण शुरू हो गया है।

जिस तरह विदेशों में रेलवे स्टेशन के चौड़े फुटओवर ब्रिज (एफओबी) पर छोटे-छोटे स्टॉल और दुकानों का संचालन होता है। उसी तर्ज पर पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन पर भी दुकानें खुलेंगी। 105 मीटर लंबे और 12 मीटर चौड़े एफओबी पर दुकानें खुलने से यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी। उन्हें प्लेटफॉर्म पर लंबी भागदौड़ नहीं करनी होगी।

रेल अधिकारियों के अनुसार अमृत भारत योजना के तहत बनारस स्टेशन के प्रथम प्रवेश द्वार (प्लेटफॉर्म संख्या एक) को द्वितीय प्रवेश द्वार (प्लेटफॉर्म संख्या आठ) के पास यात्री हॉल से जोड़ने के लिए एफओबी का काम चल रहा है। प्लेटफॉर्म संख्या तीन और चार, पांच और छह पर पाइलिंग शुरू हो गई है। अब तक बनारस स्टेशन पर छह मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज है।

105 मीटर लंबे और 12 मीटर चौड़े एफओबी निर्माण के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक स्थित आरपीएफ बिल्डिंग को गिराया जाएगा। द्वितीय प्रवेश द्वार स्थित रिसेप्शन हॉल को आधा तोड़ा जाएगा। दोनों तरफ से एफओबी पर चढ़ने और उतरने के लिए सीढ़ी, एस्केलेटर प्रस्तावित हैं। यह एफओबी सभी प्लेटफॉर्म से लिंक होगा। सभी प्लेटफॉर्म पर चढ़ने और उतरने के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर की सुविधा रहेगी। बनारस स्टेशन से वंदेभारत, शिवगंगा एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ, बुंदेलखंड, बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट आदि प्रमुख ट्रेनें संचालित होती है।

बनारसी खानपान का जायका चखेंगे यात्री
रेल अधिकारियों के अनुसार एफओबी पर बनारसी जीआई उत्पाद, ओडीओपी संबंधित स्टॉल होंगे। ठंडई, मिठाइयां और अन्य रोजमर्रा से जुड़े हुए सामानों की दुकानें खोली जाएंगी। एफओबी बनने के बाद दुकानों की संख्या पर निर्णय लिया जाएगा।

क्या बोले अधिकारी
अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर एफओबी के निर्माण का काम शुरू है। पाइलिंग का काम चल रहा है। एफओबी पर छोटी-छोटी दुकानें भी खोली जाएंगी। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय उच्चाधिकारियों को लेना है। -लवलेश राय, स्टेशन निदेशक, बनारस स्टेशन

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com