कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :दही- 4 बड़े चम्मच पानी निकाल हुआसैंडविच ब्रेड- 6
प्याज़- 1 बारीक कटी हुई
गाजर- 1 कद्दूकस की हुई
टमाटर- 1 बारीक कटा हुआ
पत्तागोभी- 1 बारीक कटी हुई
काली मिर्च पाउडर- 1 छोटी चम्मच
नमक- स्वादानुसार
मक्खन- सैंडविच सेंकने के लिए
विधि :
सबसे पहले पानी निकले हुए दही को एक बोल में निकाल लें।
अब उसमें कटी हुई सब्जियां, नमक, काली मिर्च अच्छी तरह से मिला दें।
अब गैस पर नॉनस्टिक तवा रखें और उसे गर्म कर लें।
तवे पर हल्का सा मक्खन लगा दें और उस पर 1 ब्रेड रखें।
ब्रेड के एक तरफ बड़े चम्मच की सहायता से मिश्रण को फैला दें, फिर उस पर दूसरी ब्रेड रख दें और उस पर हल्का सा मक्खन लगा दें।
जब ब्रेड एक तरफ से हल्की ब्राउन सिंक जाये तो पलटे से संभाल कर पलट दें। ध्यान रहे पलटने पर मिश्रण बाहर ना गिरने पाये।
दूसरी तरफ भी हल्का ब्राउन सेंक लें। अब तिरछा सैंडविच के आकार में काट कर टोमेटो सॉस या चटनी के साथ गर्म गर्म सर्व करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal