आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनकर सामने आई है. फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म 100 करोड़ की कमाई करने में कामयाब हुई है. इसी के साथ ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली साल की 10वीं फिल्म बन गई है. ये साल आयुष्मान के लिए बढ़िया साबित हो रहा है. इसी साल रिलीज हुई उनकी फिल्म अंधाधुन ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आकड़े ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए हैं. तरण ने कहा- तीसरे हफ्ते में भी बधाई हो की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने रिलीज के 17वें दिन 100 करोड़ की कमाई पूरी कर ली है. तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 2.35 करोड़ कमाए. शनिवार को फिल्म की कमाई 3.50 करोड़ रही. इस लिहाज से फिल्म की कुल कमाई 100.10 करोड़ हो चुकी है.
तरण ने एक और ट्वीट में फिल्म के कंटेंट की तारीफ की. तरण ने कहा फिल्म की कामयाबी को सिर्फ 100 करोड़ के लिहाज से नहीं देखना चाहिए. बधाई हो समेत राजी, स्त्री और SKTKS ऐसी फिल्में रही हैं जिन्होंने ये साबित किया है कि सिनेमा में आज दमदार केंटेट फिल्मों की कामयाबी का जरिया है.
तरण ने ट्वीट कर साल 2018 की अब तक की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट जारी की. इसमें पद्मावत, SKTKS, रेड, बागी 2, राजी, रेस 3, संजू, गोल्ड, स्त्री के बाद बधाई हो 100 करोड़ के आकड़े को छूने वाली साल की 10वीं फिल्म बनकर सामने आई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal