पहला बदलाव स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहकों के लिए है. बैंक के जिन ग्राहकों ने अभी तक अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं करवाया है उनकी इंटरनेट बैंकिंग सेवा शनिवार से बंद हो सकती है. इस बारे में बैंक पहले ही ग्राहकों को मैसेज दे चुका था. ग्राहक ऑनलाइन एसबीआई डॉट कॉम पर लॉगिन कर प्रोफाइल सेक्शन में यह पता कर सकते हैं कि उनका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है या नहीं.
दूसरा बदलाव भी एसबीआई से जुड़ा है.दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मोबाइल वॉलेट एसबीआई बडी शनिवार से बंद हो गया है.
इसकी जगह अब योनो ऐप काम करेगा. जिन ग्राहकों ने शुक्रवार तक एसबीआई बडी से पैसे नहीं निकाले उन्हें अब दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
इस हसीन मॉडल की अदाएं देखकर तो आपका हाल बेहाल हो जाएगा, तस्वीरें देखकर पागल हो जायेगें
तीसरा बदलाव उन लोगों के लिए अहम है जो भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच से पेंशन लेते हैं. अगर आपने अब तक जीवन प्रमाणपत्र जमा नहीं कराया है तो आपके लिए परेशानी आने वाली है. दरअसल, पेंशनर्स को 30 नवंबर, 2018 तक जीवन प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य था. अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो एक दिसंबर से आपकी पेंशन रुक सकती है।