नई दिल्ली : आपकी जेब से जुड़ी हुई इस वक्त की एक बड़ी खबर आ रही है। इस बार के बजट में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती की तैयारी हो गई है, जिससे पेट्रोल पर 2 रूपये तक जबकि डीज़ल पर 3 रूपये तक कटौती संभव है।
फिलहाल पेट्रोल पर 21 रुपए 48 पैसे और डीजल पर 17 रुपए 33 पैसे एक्साइज ड्यूटी सरकार वसूल रही है। आम लोगों का बजट बिगड़ने के अंदेशे को देखते हुए सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती की तैयारी कर चुकी है।
– पेट्रोलियम मंत्रालय के मुताबिक आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में और बढ़ोत्तरी की आशंका
– आम लोगों का बजट बिगड़ने के अंदेशे को देखते हुए एक्साइज ड्यूटी में कटौती की कवायद
– मई 2014 के मुकाबले क्रूड की कीमतें लगभग आधी है, लेकिन पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बराबर हैं
– मई 2014 में क्रूड 105-110 डॉलर प्रति बैरल जबकि अभी 54-55 डॉलर प्रति बैरल
– मई 2014 में राजधानी में डीजल 57.28 पैसे था वही पेट्रोल की कीमत थी 71.15 पैसे
– पेट्रोल डीज़ल पर हाल में दिसंबर की बढ़ोत्तरी समेत मई 2014 से कुल 10 बार बढ़ोत्तरी हो चुकी है