मेरठ के सिविल लाइन थानाक्षेत्र में छह साल की मासूम से 65 साल के बुजुर्ग ने दरिंदगी कर दी। बच्ची की चीख पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार सिविल लाइन थानाक्षेत्र की कॉलोनी के एक मकान में ऊपरी मंजिल पर 65 साल का बीरपाल सिंह रहता है जबकि प्रथम तल पर दूसरा परिवार रहता है। रविवार दोपहर बीरपाल इस परिवार की छह साल की बच्ची को बहला फुसलाकर अपने कमरे में ले गया था। बीरपाल के बुजुर्ग होने के चलते किसी ने एतराज भी नहीं किया। आरोपी ने बच्ची के साथ दरिंदगी कर दी। इसकी जानकारी लगने पर बच्ची के परिजनों और आसपास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने आरोपी बीरपाल को घेरकर जमकर पीटा।
सूचना पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है। लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे समझा बुझाकर माफी मंगवाकर छुड़वा दिया था।
सीओ सिविल लाइन हरिमोहन सिंह के अनुसार बच्ची के पिता की तहरीर पर आरोपी पर दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal