एजेंसी/अमृतसर के सर्राफ मंजीत सिंह से दो किलो सोना लूटने में जेल भेजे गए कुख्यात बदमाश आकिल टेड़ा को कचहरी से सिपाही फिल्म दिखाने ले गया। कचहरी गेट पर पहले ही प्रेमिका बाइक के साथ तैयार खड़ी थी। एक बाइक से तीनों वेव पहुंचे और फिल्म देखी।
फिल्म नीरजा देखकर बाहर आए आकिल टेड़ा, उसकी प्रेमिका सायना और सिपाही राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। सिपाही को निलंबित करते तीनों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सिपाही के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई भी की जाएगी।
एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि रामपुर जनपद के टांडा थानाक्षेत्र के मोहल्ला मनिहारन निवासी आकिल टेड़ा पुत्र अब्दुल सलाम को भोजपुर ने सर्राफ से लूट के मामले में जेल भेजा था।
बुधवार को एडीजे 12 और एडीजे 5 में आकिल टेड़ा की पेशी थी। जेल से लाने के बाद मुल्जिमों को कचहरी की हवालात में बंद कर दिया था। यहां से आकिल टेड़ा को सिपाही राकेश कुमार अपनी कस्टडी में कोर्ट लेकर गया।
लेकिन वापसी में हवालात ना लाकर वेव चला गया। कचहरी गेट पर पहले से बाइक लेकर खड़ी आकिल टेड़ा की प्रेमिका सायना उर्फ शबाना पुत्री जमील निवासी आजाद नगर थाना मझोला मिल गई। तीनों बाइक पर बैठकर रामगंगा विहार स्थित वेव मॉल पहुंच गए।हथकड़ी खोलकर बाइक की डिग्गी में रख ली और नीरजा फिल्म देखी। इसी बीच एसएसपी को इस पूरे प्रकरण की सूचना मिल गई। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने वेव की घेराबंदी कर फिल्म देखकर बाहर आए बाइक स्टैंड के पास से तीनों को पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर आकिल ने बताया कि उसने सिपाही को एक हजार रुपये दिए थे। सिविल लाइंस थाने में तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जबकि सिपाही के खिलाफ सात भ्रष्टाचार निवारण अधिनिमय की धारा भी लगाई है। सिपाही राकेश कुमार पुत्र हेतराम सिंह निवासी भोजपुर थाना भमौरा जिला बरेली इन दिनों पुलिस लाइन में तैनात था।
सिपाही राकेश कुमार कचहरी से मुल्जिम आकिल टेड़ा को वेव मॉल ले गया था। एक युवती समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।
– नितिन तिवारी, एसएसपी