बॉलीवुड के स्तर शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा एक साथ कई फिल्मों में काम किया है कमीने, तेरी मेरी कहानी जैसी फिल्मों में काम किया है. इसी बीच खबर यह आई थी कि शैड और प्रियंका एक दूसरे से प्यार करते है.
25 जनवरी 2011 के CBI रेड के दौरान जब अधिकारियों ने सुबह के साढ़े सात बजे खटखटाया तो तौलिया लपेटे शाहिद कपूर बाहर निकले थे. ये पहली बार नहीं था काफी बार शाहिद कपूर को प्रियंका चोपड़ा के घर के अन्दर जाते हुए देखा गया है.
एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा कि “शाहिद को अपने घर कॉफी के लिए इनवाइट किया था”.
शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा पहली बार फिल्म कमीने के दौरान मिले थे. इस फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज थे. कमीने फिल्म करने के थोड़े समय पहले ही शाहिद कपूर का करीना कपूर से ब्रेकअप हुआ था. ऐसे में ये खबरें आने लगी थी कि प्रियंका और शाहिद जल्द शादी करने वाले है.
सूत्रों का कहना है कि गोवा में शाहिद और प्रियंका ने सगाई भी कर ली थी और जल्द ही शादी भी करने वाले थे, लेकिन प्रियंका अपनी उप्कोमिंग फिल्म अंजना-अंजानी में बिजी होने के चलते यह शादी नहीं हो पाई थी.
अंजना-अंजानी फिल्म की शूटिंग दौरान एक्टर रणबीर कपूर के साथ प्रियंका काफी नजदीकियां बढ़ने लगी जिसके चलते शाहिद और उनका ब्रेकअप हो गया था.
कहा जाता है कि शाहिद ने प्रियंका को रणबीर के साथ फिल्में करने से
मना किया था लेकिन उन्होंने उनकी बात को अनसुना करते हुए अंजाना-अंजानी में काम किया. शाहिद को प्रियंका की ये बात दिल पर लग गई और उन्होंने उनसे अपना रिश्ता तोड़ना ही बेहतर समझा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal