पश्चिम बंगाल के कांथी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हुई. इस सभा में शिशिर अधिकारी भी शामिल हुए, जो हाल ही में बीजेपी में आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कहा कि जो युवा पहली बार अपना वोट डाल रहे हैं, उनके लिए ये चुनाव काफी अहम है.
बंगाल में अब असली परिवर्तन की जरूरत है, जो सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है. पीएम मोदी ने कहा कि दो मई को दीदी की विदाई तय है, ममता दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बहाने बना रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी, आज बंगाल के लोग आपसे पूछ रहे हैं कि लोगों का अनाज किसने लूटा. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव आने पर दीदी सरकार द्वारे-द्वारे की बात करती है, यही खेला है.
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल का बच्चा-बच्चा ममता दीदी का खेला समझ गया है और 2 मई को दीदी को द्वार दिखा जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
