बंगाल में पहले चरण के मतदान में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं ऐसे में चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है. बीजेपी नेता अमित शाह ने आज मंगलवार को मेदिनीपुर में रोड शो किया और इस दौरान मीडिया के साथ खास बातचीत में कहा कि ममता बनर्जी को अपनी मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए.
मेदिनीपुर में रोड शो करने के दौरान मीडिया के साथ खास बातचीत में अमित शाह ने कहा कि जनता की इच्छा के मुताबिक संकल्प पत्र तैयार किया गया है. हमने घुसपैठ मुक्त बंगाल का वादा किया है. बंगाल की जनता परिवर्तन के लिए तैयार है.
ममता बनर्जी के चोट पर शाह ने कहा कि ममता को अपनी मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करनी चाहिए. चोट पर क्या ममता को सियासी फायदा मिलेगा, इस पर अमित शाह ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता.
बंगाल में चुनावी जंग के इतर महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से लिखे पत्र के बाद मचे बवाल पर अमित शाह से राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सलाह दिए जाने के सवाल पर कहा, ‘मैं उद्धव ठाकरे को सलाह नहीं दूंगा, लेकिन ये नैतिकता का सवाल है, उनको सोचना चाहिए.’