पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं गृहमंत्री अमित शाह फिलहाल पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरान अमित शाह ने मीडिया के साथ खास बातचीत की. अमित शाह ने इस दौरान कहा कि बंगाल की जनता को चुनाव की जल्दी है. बंगाल की जनता को पीएम नरेंद्र मोदी पर भरोसा है.

मीडिया के साथ खास बातचीत में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हुआ है. बंगाल की जनता को चुनाव की जल्दी है. साथ ही राजनीतिक पार्टियों से ज्यादा बंगाल की जनता को बंगाल में सत्ता परिवर्तन की जल्दी है. अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी. वहीं समय आने पर बंगाल चुनाव में बीजेपी का चेहरा भी सामने आ जाएगा.’
कोरोना के वक्त बंगाल में रैली के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा, ‘मैंने रैली नहीं की, हॉल में बैठक की है. सड़क पर लोग आते हैं तो उसको मैं या ममता बनर्जी की सरकार भी नहीं रोक सकती है.’ वहीं बिहार में जारी विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने कहा कि बिहार में हम बहुमत से सरकार बनाएंगे. अमित शाह ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार का बजट पता होता तो 10 लाख जॉब का वादा नहीं करते. जनता आरजेडी के शासन के 15 साल भूली नहीं है.
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने से देश के लोग खुश हैं और संतुष्ट हैं. वहां अब विकास हो रहा है. गांव तक पानी पहुंच रहा है. हर घर में बिजली पहुंच रही है. सब काम इसी समय के दौरान हुआ है. पंचायत के चुनाव करवाए हैं.
पिछले काफी वक्त से चीन के साथ सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारत की चीन के साथ मौजूदा स्थिति के सवाल पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, ‘वर्तमान में चीन के साथ स्थिति बहुत अच्छी है. भारत की एक इंच की भूमि पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता है.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal