पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा को लेकर राज्य की राजनीति हिंसक रूप ले रही है। यहां आए दिन किसी न किसी पार्टी के चुनावी कार्यक्रम या रैली में हिंसक झड़प की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसमें कभी किसी पार्टी का कार्यकर्ता चोटिल होता है तो कभी कोई नेता। अभी बीते बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल, उत्तरी 24 परगना के जगदल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर से पास क्रूड बम से हमला किए जाने की खबर आई है, जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए।
अर्जुन सिंह बैरकपुर से भाजपा के सांसद हैं और यह घटना उनके घर के नजदीक 18 नंबर गली में घटित हुई। सांसद के अनुसार बम हमले करीब 15 स्थानों पर किए गए हैं और पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तीन लोगों और उनके सहयोगियों द्वारा तोड़ दिया गया। वहीं, भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा कि हम इन हमलों की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।
बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने 17 नंबर की गली की ओर बम फेंके थे, लेकिन यह बम भाटापारा नगर पालिका के 18 नंबर वार्ड तक पहुंच गए। शाम के समय शुरू हुई बमबारी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। घटना के तुरंत बाद जगदल पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, एक बम कथित तौर पर उसके सामने भी गिरा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के सामने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद भाजपा सांसद अर्जुन सिंह भी मौके पर पहुंचे और और पुलिस प्रशासन को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा, ‘हम पिछले 10 से 12 दिनों से पुलिस को सूचित कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। हमने चुनाव आयोग को भी बताया था और इस दौरान फिर से बमबारी की घटना हो गई। इस हमले में एक बच्चे समेत 3 लोग घायल हुए हैं। वास्तव में पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया है ऐसा वे सत्ताधारी दल के निर्देशों पर कर रहे हैं।
अर्जुन सिंह ने यह भी चेतावनी दी कि अगर पुलिस इसके खिलाफ कदम नहीं उठाती है तो खेल बहुत खतरनाक होगा और तृणमूल कांग्रेस और उनके गुंडे खत्म हो जाएंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डर का माहौल बनाया जा रहा है, ताकि जनता अपना वोट न डाल सके। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि बमबारी के पीछे कौन लोग थे।
वहीं, जगदल विधानसभा क्षेत्र में टीएमसी उम्मीदवार सोमनाथ श्याम ने कहा, ‘जैसा मुझे पता चला मैं यहां आया क्योंकि यह एक राजनीतिक विवाद नहीं है। विपक्षी दलों से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है। हम अभी भी संशय में हैं कि बमबारी कैसे और क्यों हुई। हमने पुलिस प्रशासन को सूचित किया है और बिना किसी राजनीतिक दबाव के कार्रवाई करने को कहा है।’
गौरतलब है कि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को पूर्वी मिदनापुर जिले के एक पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा समर्थक बुद्धदेव मन्ना पर हमला किया था। वहीं, इसके एक दिन पहले पुरुलिया जिले में भाजपा की रथ यात्रा में उपयोग होने वाले रथ का एक हिस्सा कुछ अज्ञात बदमाशों ने तोड़ दिया था। ऐसे में भाजपा ने आरोप लगाया था कि इस घटना के पीछे टीएमसी है जबकि टीएमसी की तरफ से इस आरोप को नकार दिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
