पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने के कयासों के बीच अभिनेता-राजनेता मिथुन चक्रवर्ती ने नार्थ कोलकाता में मतदाता के तौर पर खुद का नाम पंजीकृत कराया है।
हालांकि ‘डिस्को डांसर’ ने खुद की उम्मीदवारी की संभावना पर कोई टिप्पणी नहीं की। वहीं भाजपा सूत्रों का कहना है कि इस बारे में कोई भी निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लेगा।
मिथुन के रिश्तेदार सर्मिष्ठा सरकार ने कहा कि दादा अब 22/180 राजा मणींद्र रोड के मतदाता हो गए हैं। यह पता बेलगछिया विधानसभा सीट के तहत आता है। यह फैसला मिथुन के चुनाव लड़ने के चलते लिया गया है, पर उन्होंने कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
वह जब भी आधिकारिक दौरे पर शहर आते हैं तो होटलों में रुकते हैं। वह चुपके से आते हैं क्योंकि वह भीड़भाड़ से बचते हैं। पूर्व तृणमूल कांग्रेस राज्यसभा सांसद मिथुन इससे पहले महाराष्ट्र से मतदाता थे। वह पीएम मोदी की 7 मार्च को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हुई रैली में भाजपा में शामिल हुए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
