फ्रांसीसी मतदाता रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव के दूसरे दौर में पूर्व बैंकर 39 वर्षीय उदार मध्यमार्गी इमानुएल मैक्रों और धुर दक्षिणपंथी मेरीन ले पेन (48) के बीच मुकाबला होगा।

मेट्रोपोलिटन फ्रांस में स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया और यह शाम सात बजे तक जारी रहेगा।
कुछ बड़े शहरों में मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे तक खुले रहेंगे।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में उतरे 11 उम्मीदवारों में से शीर्ष पर रहे और दूसरे दौर के रन ऑफ चुनाव में शामिल दोनों उम्मीदवारों ने मतदाताओं के समक्ष फ्रांस से जुड़े अलग-अलग मुद्दों को उठाया है।
दोनों ही बिल्कुल अलग नजरिए वाले हैं। उदार मध्यमार्गी मैक्रों व्यापार समर्थक और यूरोपीय संघ के समर्थक हैं, जबकि ले पेन आव्रजन विरोधी हैं।
चुनाव में मैक्रों की जीत की प्रबल संभावना है, लेकिन चुनाव विश्लेषकों का मानना है कि मतदान में बड़ी संख्या में लोगों के मतदान न करने पर उनकी जीत खटाई में पड़ सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal