नई दिल्ली(7 दिसंबर): पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक ने अपने फैन के इलाज के लिए फंड के माध्यम से तीन लाख रुपये जुटाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मिस्बाह ने अपने एक प्रशंसक रोहान के इलाज के लिए फंड के माध्यम से तीन लाख रुपए जुटाए। उन्होंने रोहान के इलाज का आधा खर्च उठाने का फैसला किया और बाकी पैसे के लिए अपना बल्ला और शर्ट नीलामी के लिए रख दिया।
टेस्ट कप्तान को इस प्रशंसक के बारे में पहली बार जानकारी ताहिर शाह से मिली थी। 16 वर्षीय रोहान के दिल में छेद है और लाहौर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। रोहान की सर्जरी होनी हैं। मिस्बाह ने गत वर्ष विश्वकप के दौरान रोहान से मुलाकात की थी। लेकिन इस समय वह रोहान से मिल नहीं पाए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 दिसंबर के शुरु होने वाले वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाना था।