सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई यानी आज रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है.

फैंस सुशांत को याद कर इमोशनल भी हो रहे हैं. अब सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
महेश ने दिल बेचारा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ये मेरे दिल में हमेशा एक स्पेशल जगह रखेगा. भाई तुझे मिस कर रहा.
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को इस दुनिया को छोड़कर चले गए. वो अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे.
सुशांत के निधन के बाद महेश ने इंस्टा पर एक पोस्ट लिखा था. महेश ने अपनी पोस्ट में लिखा था- हम सभी सुशांत के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी और सदमे में हैं.
वैसे ही महेश शेट्टी भी है. उसने अपना भाई खोया है, एक प्यारा दोस्त खोया है. इस सच्चाई को मानना काफी दुखद है.
सुशांत के निधन के कुछ दिन बाद महेश शेट्टी ने एक खूबसूरत और भावुक पोस्ट लिखा था. महेश ने लिखा था- अपनी जिंदगी में कई बार आप ऐसे इंसान से मिलते हैं जिनके साथ आपका जबरदस्त कनेक्शन बन जाता है.
ऐसा लगता है कि आप उन्हें कितने लंबे समय से जानते हैं. आपको समझ आता है कि भाई होने के लिए एक मां से जन्म लेना जरूरी नहीं है. ऐसे ही हम मिले थे. सुशांत और मैं भाई जैसे थे.
फिल्म की बात करें तो मूवी में संजना संघी लीड रोल में हैं. फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है. ए आर रहमान ने इसका म्यूजिक दिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal