
रियल क्लब केलियान को स्थानांतरित कर खुद के साथ लाने के लिए 18 करोड़ यूरो (21 करोड़ डॉलर) के विश्व रिकॉर्ड करार के लिए तैयार है। आज तक कभी भी किसी फुटबाल खिलाड़ी के लिए इतनी ट्रांसफर फीस नहीं दी गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश मीडिया पत्र ‘मार्का’ से मिली जानकारी में यह सामने आया है कि इस स्थानांतरण के तहत रियल 16 करोड़ यूरो (लगभग 18.64 करोड़ डॉलर) का प्रारंभिक भुगतान करेगा। इसके अलावा, केलियान के लिए किए जाने वाले भुगतान में दो करोड़ यूरो (2.331 करोड़ डॉलर) और जोड़े जाएंगे।
अगर यह करार संभव हुआ, तो यह वर्तमान के 10.5 करोड़ यूरो (12.23 करोड़ डॉलर) के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ देगा। यह करार मैनचेस्टर युनाइटेड ने पिछले सीजन में पॉल पोग्बा के साथ किया था। ‘मार्का’ के अनुसार, केलियान क्लब के साथ छह साल का करार करेंगे और उन्हें प्रति सीजन 70 लाख यूरो (81.5 लाख डॉलर) का भुगतान किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal