फिल्मों में कॅरियर बनाने वाले युवा कलाकारों के लिए वेब सीरीज बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा: टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे

कानपुर की बोली और हंसी-ठिठोली जगजाहिर है। भाषा में शरारत संग अपनत्व का भाव बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है। ऐसा मानना है चर्चित टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी यानी शुभांगी अत्रे का। शहर आई शुभांगी ने हैलो कानपुर और कैसन हैं…, सही पकड़े हैं… बोलकर कनपुरियों को खूब गुदगुदाया।

इसमें उनका साथ दिया लड्डू के भईया यानी तिवारी जी और उनके मामा यानी अन्नू अवस्थी ने। मौका कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित स्थानीय क्रिकेट मैच सीरिज के फाइनल का…। इन हास्य कलाकारों ने अपने चुटीले संवादों से शहरवासियों को खूब हंसाया।

पत्रकारों से बातचीत में चर्चित कलाकार तिवारी जी यानी रोहिताश गौड़ ने कहा कि कानपुर दिल जीतने वाला शहर है। हमारी टीम ने कानपुर का एक रंग परदे पर पेश करने की कोशिश की, जिसको आपके प्यार व दुलार ने सार्थक कर दिया।
शायद यही वजह है कि शो दिनोंदिन फिल्मी कलाकारों के बीच पैठ बना रहा है। रोहिताश ने कहा कि युवा कलाकारों के लिए वेब सीरीज बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा। यह फिल्मों में कॅरियर बनाने वाले युवाओं के लिए संजीवनी जैसा है।

हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने माइक संभालते हुए भाबी व तिवारी जी को लपेटे में लिया। उन्होंने चुटीले अंदाज में सबको खूब गुदगुदाया। बोले, शहर की बोली व गोली दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

उन्होंने कहा कि मुंबई कला व कलाकारों को मंच मुहैया करा उनके सपनों को पूरा करने में साथ निभाती है। कानपुर वालों की बात ही निराली है, जहां भी जाते हैं सबके दिल में बसने का जज्बा रखते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com