हल्द्वानी: इंटर की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बद्रीपुरा में चाचा के घर पर रहने वाले छात्र के माता-पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है।

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय सार्थक अग्रवाल पुत्र स्व. राजेश अग्रवाल निवासी पांडे निवास बद्रीपुरा अपने चाचा संजीव के साथ रहता था। सार्थक कक्षा 12 की पढ़ाई प्राइवेट कर रहा था। सोमवार को उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त होने के कारण चाचा संजीव मंगलवार सुबह उसे नाश्ता कराने के बाद मैकेनिक को लेने चले गए। इस बीच घर के एक कमरे में खुद को बंद कर सार्थक ने साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के कुंडे में अटका दिया और उस पर झूल गया। कुछ देर में घर पहुंचे संजीव ने उसे आवाज लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद किरायेदारों की मदद से दरवाजा तोड़ सार्थक को फंदे से नीचे उतारकर उपचार को बेस अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इसका अभी पता नहीं चल सका।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal