हाईवे पर शुक्रवार की आधी रात थरियाव के पा खड़े कंटेनर ट्रक में कार टकरा गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। मरने वालों में दो सगे भाई व मां-बेटे शामिल हैं। कानपुर में बेटे का इलाज कराने के बाद कार सवार खागा लौट रहे थे। दुर्घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।
फतेहपुर के खागा कोतवाली के चौड़ा खेर कस्बा निवासी रामकिशन अपने परिवार के साथ बेटे आशू का इलाज कराने कानपुर गए थे। शुक्रवार की रात वह कार से लौट रहे थे। हाईवे पर थरियाव के पास रात लगभग एक बजे खड़े कंटेनर में उनकी अल्टो कार पीछे से घुस गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार 38 वर्षीय रामकिशन, उनकी पत्नी 34 वर्षीय राधा देवी, दो वर्षीय पुत्र आशु और 35 वर्षीय भाई संतोष की मौत हो गई। संतोष की पत्नी तीस वर्षीय प्रीति देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद हाईवे की इलहाबाद की ओर जाने वाली लेन पर यातयात बाधित हो गया। रात में पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल भिजवाया। इसके बाद क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया।
खागा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि कंटेनर ट्रक खड़ाकर करके चालक होटल में खाना खा रहा था। हाईवे पर काम चल रहा है, जिसके चलते कंटेनर सड़क पर ही खड़ा था। उधर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की सूचना पर परिवारीजन बेसुध हो गए।