बॉलीवुड फिल्म ‘द स्काई इस पिंक’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसका फिल्म का पहला शेड्यूल शूट हो चुका है जो मुंबई में किया गया था. इसके बाद फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए पूरी टीम लंदन के लिए निकल चुकी है. फिल्म को डायरेक्टर सोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं. और इसे RSVP और रॉय कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसी से जुडी और एक ओर खबर आई है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
‘द स्काई इस पिंक’ में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर मुख्य किरदार में हैं इसके अलावा ज़ायरा वसिम भी हैं. बता दें ये फिल्म सत्य घटना है जो एक यंग मोटिवेशनल स्पीकर आयेशा चौधरी के साथ घटी है. प्रियंका जल्दी ही लंदन में इस फिल्म के दूसरे शेड्यूल से जुड़ने वाली हैं और फरहान अख्तर भी इंडिया से लंदन जल्दी ही जाने वाले हैं. बताया जा रहा है फिल्म की शूटिंग सेंट्रल लंदन में की जाएगी और करीब एक हफ्ते में इसे शूट किया जायेगा.
सूत्रों ने बताया कि फिल्म आयेशा के जीवन पर आधारित है तो ज्यादा समय लंदन में शूट किया जाये जहां पर उसका परिवार रहता है. हर उस हिस्से को कवर करना जहां पर आयेशा परिवार ने समय बिताया है. इसी के साथ खबर है कि वो शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू की जाएगी जब पूरी टीम वहां पहुँच जाएगी. जानकारी के मुताबिक फिल्म अगले साल 22 फरवरी 2019 को रिलीज़ की जाएगी जिस पर अभी काम चल रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal