रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि किसी भी बिरादरी के लोग जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजारा करते हैं उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने क्षत्रिय समाज के लिए 15 फीसदी आरक्षण की मांग की।
अठावले शनिवार को लखनऊ में थे जहां उन्होंने पत्रकारों से बात की। उन्होंने किसान आंदोलन के बारे में कहा कि हमारी सरकार किसानों के खिलाफ नहीं है। हम लोग उनका समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा कृषि कानूनों की मांग ठीक नहीं है। अगर एक कानून वापस लिया गया तो आगे इसी तरह और भी मांगें होती रहेंगी। उन्होंने किसान नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसान नेता किसानों को तकलीफ दे रहे हैं।
उन्होंने कहा 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की संभावनाओं पर कहा कि प्रियंका गांधी चाहे जिस मंदिर में चली जाएं कांग्रेस का भला होने वाला नहीं है। जब तक राहुल गांधी हैं कांग्रेस का भला नहीं हो सकता।
उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा से आरपीआई को यूपी में पांच से छह सीटें देने की अपील की है। वहीं, उन्होंने जातिगत जनगणना करने की मांग करते हुए कहा कि इससे जातिवाद नहीं बढ़ेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
