प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिलने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) मिलने पर बधाई दी है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत पर ट्वीट करते हुए बधाई दी।

उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मुझे खुशी है कि जैसा की हम नया साल और नए दशक की शुरुआत कर रहे हैं,भारत को जनरल बिपिन रावत के रूप में अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल गया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं और इस जिम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वह एक उत्कृष्ट अधिकारी हैं जिन्होंने बड़े उत्साह के साथ भारत की सेवा की है।’

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘जैसा कि पहले सीडीएस ने कार्यभार संभाल लिया है, मैं उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए अपनी सेवा दी है। मैं कारगिल में लड़े बहादुर जवानों को याद कर रहा हूं, जिसके बाद हमारी सेना में सुधार पर कई चर्चाएं शुरू हुईं, जिससे आज ऐसा ऐतिहासिक विकास हुआ।’

एक और ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ’15 अगस्त 2019 को, लाल किले की प्राचीर से मैंने घोषणा की थी कि भारत का एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होगा। यह संस्था हमारे सैन्य बलों के आधुनिकीकरण की जबरदस्त जिम्मेदारी लेती है। यह 1.3 अरब भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं को भी दर्शाएगा।’

आखिरी ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘सैन्य मामलों के विभाग की आवश्यकता के साथ सैन्य विशेषज्ञता और सीडीएस के पद का संस्थागतकरण एक महत्वपूर्ण और व्यापक सुधार है जो हमारे देश को आधुनिक युद्ध की बदलती चुनौतियों का सामना करने में मदद करेगा।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com