रायपुर, ब्यूरो। छत्तीसगढ़ के 3 जिलों में से 40 से अधिक खातों में नक्सलियों का पैसा जमा होने के शक में पुलिस ने लेन-देन पर रोक लगा दी है। इनमें से कई खातों में 10 नवंबर से रोजाना ढाई लाख रुपए जमा किए जा रहे थे। एसआईबी की सूचना पर पुलिस मुख्यालय से संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर इन खातों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
तब तक बैंकों को लेन-देन पर रोक लगाने कहा गया है। कांकेर, दुर्ग और राजनांदगांव जिलों के इन खातों में 10 से 15 नवंबर तक रोजाना ढाई लाख के 1000-500 के पुराने नोट जमा किए गए। अब तक इनमें 15-15 लाख रुपए जमा हो गए हैं। इस तरह इन सभी खातों में 6 दिन में करीब 6 करोड़ रुपए डाले गए हैं।
स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन, डीएम अवस्थी ने बताया कि नोटबंदी के बाद से पुलिस ऐसे इलाकों के बैंकों पर नजर रख रही है जहां नक्सली अपना पैसा खपा सकते हैं। संदिग्ध खातों की जांच चल रही है। एसआईबी को संदेह है कि नक्सली दूसरों के खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ऐसे खातेदारों से जमा रकम का हिसाब मांगा गया है। हालांकि पुलिस ने खातेदारों के नाम उजागर नहीं किए हैं। क्योंकि नाम सामने आने पर नक्सली उनके दुश्मन बन जाएंगे। पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाकों के बैंकों से 10 नवंबर के बाद खोले गए खातों के डिटेल भी मांगे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal