सोशल मीडिया का जोरदार इस्तेमाल कर लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर फॉलोवरों की जंग में हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ दिया है। बुधवार रात प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोवरों की संख्या 21,82,37,32 हो गई। वहीं अमिताभ बच्चन के 21,82,3309 फॉलोवर हैं। वहीं, विश्व नेताओं में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पोप फ्रांसिस के बाद तीसरे नंबर पर हैं।
प्रधानमंत्री मोदी जनता के साथ सीधा संवाद करने के लिए ट्विटर का सहारा लेते हैं। वह अक्सर ट्वीट, फोटो, वीडियो के जरिये अपनी बात जनता के बीच रखते हैं। उनसे सुझाव लेते हैं।
मोदी ने अब तक 12 हजार से अधिक ट्वीट किए
प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक 12 हजार से अधिक ट्वीट किए हैं । वह कुल 1376 लोगों को फॉलो करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, शरद पवार, दिग्विजय सिंह आदि को फॉलो करते हैं। हालांकि ट्वीट करने के मामले में अमिताभ बच्चन अभी पीएम मोदी से काफी आगे हैं।
अमिताभ बच्चन ने अब तक 52 हजार से अधिक ट्वीट किए हैं। बिग बी भी ट्विटर के जरिये अपने प्रशंसकों के साथ सीधा संवाद करते हैं। इस सूची में बालीवुड के बादशाह शाहरुख खान तीसरे पायदान पर हैं।
शाहरुख के 20, 701,821 फॉलोवर हैं। वहीं बालीवुड के सुल्तान सलमान खान के 18903974 तथा आमिर खान के 18,227,418, अभिनेत्री दीपिका पादूकोण के 15522541 और प्रियंका चोपड़ा के 14669014 फॉलोवर हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal