नरेंद्र मोदी का फोन बज रहा था ये देख कर गार्ड हैरान हो गया और फोन ले जा कर मोदी के पास रख दिया बोला सर ध्यान से उठाना पता नहीं किसका है।
मोदी : अरे पगले तू डर मत मेरे यार का है, और मोदी ने फोन उठाया और बोले हाँ रजनीकान्त बोलो !
रजनीकान्त अचंभे मे पड़ गया और बोला ,”यार मोदी तुझे कैसे पता चला,की ये मेरा फोन है मेरा नंबर तो TrueCaller वालों को भी नहीं पता और न हीं कभी किसी की स्क्रीन पर दिखाता है फिर तुम्हें कैसे पता “
मोदी : रजनीकान्त भाई ! जरा सांस ले लो ऐसे ही थोड़ी न प्रधानमंत्री बना हूँ इतनी अकल तो है मुझमे की स्विच ऑफ मोबाइल मे सिर्फ तुम्हारा ही फोन आ सकता है,हा हा हा हा हा हा ….
रजनीकान्त : हा हा हा हा हा …….
गार्ड : (मन मे) हे भगवान, यहाँ तो सब तेरे से भी बड़े वाले हैं।