प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला रूस जाएंगे। वह सेंट पीटर्सबर्ग में गुरुवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय 10वें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे। यहां वह भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे।
लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में गुरुवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय 10वें ब्रिक्स संसदीय मंच में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस मंच का मुख्य विषय ‘समान वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करने में संसदों की भूमिका’ है।
बिरला के साथ प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह, राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी व राज्यसभा सदस्य शंभूशरण पटेल शामिल हैं। लोकसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अजरबैजान, आर्मिनिया, बेलारूस, कजाखस्तान, किर्गिज गणराज्य, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान व तुर्कमेनिस्तान के अध्यक्ष, सांसद व अंतर-संसदीय संघ की अध्यक्ष तुलिया एक्सन भी हिस्सा लेंगे।