पिता-पुत्री के रिश्तों के शर्मसार कर दिया गया है. खबरों के मुताबिक इस मामले को सोमवार को सामने आने का हवाला दिया जा रहा है. इस मामले में पुत्री की मां ने महिला पुलिस थाने में उपस्थित होकर अपने पति के साथ ही चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दायर करवाया है.
इस मामले में जांच थानाधिकारी मनोज माचरा को सौंपी गयी है और अब महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ अश्लील हरकत कर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया.
केवल इतना ही नहीं महिला ने अपने आरोप में यह भी कहा है कि पति, सास, दो ननदों ने मिलकर उसके साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके पास जो कुछ भी था वह सब भी हड़प लिया. इस मामले में अब पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए, 406, 323, 354 के पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की और जल्द ही इस मामले की जांच कर मामले को साफ़ कर दिया जाएगा.