डंके की चोट पे, जालिम को बुरा कहती है.. न उसे सुली से, न हुक्मरानों से डर लगता है !
एक शेर से इस पाकिस्तानी लड़की ने जब अपना स्पीच शुरू किया तो चारों तरफ जोरदार तालियां गुंज उठी और हर किसी की नज़रें इस लडकी पर ही टिक गयी .. हम स्पीच देने वाली इस अंजानी लड़की का नाम पता तो नहीं जानते हैं पर जिस तरह से उसकी स्पीच पाकिस्तान के वर्तमान हालातों पर केन्द्रित है इस से उसका पाकिस्तानी होने की बेहद सम्भावना है. इस लडकी ने अपनी कविता के जरिये , अपना आक्रोष और देश के हालात को बयां किया है .
इस मर्मस्पर्शी विडियो को एक बार ज़रूर देखें.