आईसीसी विश्व कप की दो छुपी रुस्तम टीमें-पाकिस्तान और वेस्टइंडीज शुक्रवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। दोनों टीमें कागजों पर कैसी भी हों, सभी जानते हैं कि अपना दिन होने पर ये किसी को भी मात देने में सक्षम हैं। पाकिस्तान की टीम इसी तरह 2018 चैम्पियंस ट्रॉफी में फेवरेट नहीं थी, लेकिन उसने सभी को हैरान करते हुए भारत को फाइनल मुकाबले में हराकर पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। पाकिस्तान के लिए हालांकि विश्व कप से पहले का सफर अच्छा नहीं रहा है। उसने लगातार 10 वनडे मैचों में हार झेली है तो वहीं विश्व कप के अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने उसे पटखनी दी। जबकि बांग्लादेश के साथ दूसरा अभ्यास मैच बारिश के कारण धुल गया था। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को उम्मीद होगी कि उनकी टीम में जो प्रतिभा है वो इस बड़े टूनार्मेंट में कमाल दिखा सके।

पाकिस्तान टीम का हालिया प्रदर्शन रहा है बेहद खराब- बल्लेबाजी में टीम का दारोमदार बाबर आजम पर होगा। वह टीम के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और हालिया दौर में अच्छा कर रहे हैं। अफगानिस्तान के साथ अभ्यास मैच में उन्होंने अर्धशतक जमाया था। उनके अलावा फखर जमां औ इमाम उल हक पर काफी कुछ निर्भर करेगा। टीम की बल्लेबाजी में मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक का नाम भी अहम है। दोनों टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि अगर टीम बिखरे तो उसे कैसे संभालना है। बल्लेबाजी के अलावा पाकिस्तान के पास गेंदबाजी में भी मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज के रूप में दो अनुभवी गेंदबाज हैं। चिंता की बात यह है कि इन दोनों को मौजूदा फॉर्म खास नहीं है। हसन अली गेंदबाजी में एक और नाम हैं, लेकिन अली ने अपने शुरुआती करियर में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उस तरह की लय अब उनके पास नहीं दिखती है। शाहीन अफरीदी युवा और प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज हैं।
वेस्टइंडीज ने अभ्यास मैच में पार किया 400 का आंकड़ा- अगर वेस्टइंडीज की बात की जाए तो उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में बता दिया था कि वह क्या कर सकती है। टीम ने उस मैच में 400 का आंकड़ा पार किया था। बल्लेबाजी इस टीम की ताकत है क्योंकि टीम के पास पावर हिटर्स हैं। इनमें क्रिस गेल और आंद्रे रसेल बड़े नाम हैं। शे होप ने भी अभ्यास मैच में शतक जमा बता दिया था कि उनका बल्ला फॉर्म में है। निचले क्रम में कप्तान जेसन होल्डर और कार्लोस ब्रैथवेट भी लंबे शॉट खेलने में माहिर हैं। गेंदबाजी में जरूर वेस्टइंडीज टीम के लिए चिंता की बात है। यहां टीम के पास अनुभव की भी कमी है और फॉर्म की भी। कीमर रोच और शेनन गैब्रिएल दो अच्छे तेज गेंदबाज हैं जिनके पास वनडे का अनुभव भी है। इन दोनों के अलावा ओशाने थॉमस और शेल्डन कॉटरेल के रूप में दो प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। खुद कप्तान होल्डर और ब्रैथवेट भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं।
वेस्टइंडीज- जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एश्ले नर्स, फैबियन एलेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शे होप (विकेटकीपर), कीमर रोच, ओशाने थॉमस, शैनन गैब्रिएल, शेल्टन कॉटरेल।
पाकिस्तान- सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
