अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इमिग्रेशन को लेकर काफी सख्त रुख अपनाए हुए हैं। हाल ही में खबर सामने आई थी कि अमेरिका में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लोगों की एंट्री पर ट्रंप प्रशासन नकेल कसने वाला है।
इसी बीच तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत को अमेरिका में दाखिल होने नहीं दिया गया और उन्हें वापस भेज दिया गया। पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के.के अहसान वगान को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है। इमिग्रेशन संबंधी आपत्तियों के चलते अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें देश छोड़ने के लिए कहा।
राजदूत के पास था वैध वीजा फिर भी नहीं मिली एंट्री
बता दें कि के.के. अहसान वगान के पास वैध अमेरिकी वीजा और सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद थे। वह किसी निजी काम से लॉस एंजेलिस जा रहे थे। हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक दिया और उन्हें डिपोर्ट कर दिया।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने लॉस एंजेलिस में पाकिस्तानी कॉन्सुलेट से इस मामले पर जांच करने को कहा है।