उरी में आतंकी हमले के बाद पाक पर कार्रवाई की उठती मांगों के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने अपनी सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया है। पाक मीडिया के अनुसार सोमवार को सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने रावलपिंडी में सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद पाक सेना की ओर जारी एक बयान में कहा गया कि राहिल शरीफ ने भारत के साथ बढ़ रहे तनाव को देखते हुए देश की आंतरिक और बाहरी दोनों तरह की सुरक्षा स्थितियों की समीक्षा की है। बयान के मुताबिक शरीफ सेना की तैयारियों से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

इस दौरान राहिल शरीफ ने कहा कि भारत की ओर से संभावित खतरे को देखते हुए पाक सेना सीमाई क्षेत्र पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और हर तरह के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है। शरीफ के मुताबिक जो भी पाकिस्तान की एकता और संप्रभुता को खतरा पहुंचाने की कोशिश करेगा उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
रविवार तड़के जम्मू-कश्मीर के उरी में स्थित सेना के बेस कैंप पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal