हिमाचल के ऊंचाई वाले भागों में दूसरे दिन मंगलवार को भी बर्फबारी का दौर जारी है। जबकि मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले भागों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। पहाड़ों की रानी शिमला में सुबह से बारिश हो रही है। हिमपात से पूरा हिमाचल प्रचंड ठंड की चपेट में है। बर्फबारी से राज्य में चार नेशनल हाईवे समेत करीब 100 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं।
मनाली-लेह,शिमला-रामपुर, कुल्लू-जलोड़ीजोत-आनी और हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग ठप है। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं, मनाली से सोलंगनाला के बीच 300 वाहन और 1500 सैलानी घंटों फंसे रहे। बर्फबारी के बीच घंटों पर्यटकों को कड़ाके की ठंड में ठिठुरना पड़ा। इस दौरान ट्रैफिक जाम से भी पर्यटकों को जूझना पड़ा।
कुल्लू व लाहौल में मौसम खराब बना हुआ है। बर्फबारी के बाद मनाली से सोलंगनाला का संपर्क कट गया है। कुल्लू के कई भागों में हुई बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं, लाहौल में बर्फबारी से जिंदगी ठहर सी गई है। कई दुर्गम इलाकों में बिजली-पानी भी गुल है।
बर्फबारी से एनएच 305 औट-लुहरी समेत एक दर्जन मार्ग बंद हैं। मंगलवार सुबह भी रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। जनजातीय जिला लाहौल में बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। तीन दिनों से हेलीकॉप्टर की उड़ानें नहीं हो पा रही हैं।
लाहौल में कई मरीज भी फंसे हुए हैं। सैकड़ों लोगों ने हेलीकॉप्टर उड़ानों के लिए आवेदन किया हुआ है। मंडी जिले में ठंड से कमरूनाग झील जम गई है। जिले के कई भागों में बर्फबारी से सड़क मार्ग ठप हो गए हैं। ऊपरी शिमला समेत किन्नौर में भी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
वहीं राज्य के छह भागों में न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है। जबकि केलांग, कुफरी और कल्पा में अधिकतम तापमान भी माइनस में है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज यानि सात जनवरी के लिए भी किन्नौर, सिरमौर, सोलन, शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में नौ और 10 जनवरी को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। जबकि 11 से 13 जनवरी तक फिर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।
कोठी में 45, कुफरी 20, खदराला 18, डलहौली 15, कल्पा और केलांग 15, शिमला 14, पूह 10, मनाली 8, ठियोग 7 और उदयपुर लाहौल में 7 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है।