छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सलधा खम्हरिया (एम) में एक अनोखी घटना ने पूरे गांव का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। गांव के एक दाऊ के फार्म हाउस पर अचानक दिखाई दिया एक असामान्य और दुर्लभ सफेद पक्षी, जिसे ग्रामीण गरुड़ प्रजाति का मान रहे हैं। जैसे ही इस रहस्यमयी पक्षी की खबर फैली, गांव सहित आसपास के इलाकों से लोग बड़ी संख्या में उसे देखने पहुंचने लगे।
देखते ही देखते फार्म हाउस आस्था के केंद्र में बदल गया। ग्रामीणों ने इसे शुभ संकेत मानते हुए वहां भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ और जयकारों का दौर शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा सफेद रंग का गरुड़ जैसा पक्षी पहले कभी नहीं देखा।
कई ग्रामीण इसे भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ का प्रतीक मानकर श्रद्धा से नमन कर रहे हैं। यह घटना जहां एक ओर वैज्ञानिक जिज्ञासा को जन्म दे रही है, वहीं दूसरी ओर गांव में धार्मिक आस्था और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बना हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal