अमूल के बाद पराग प्रबंधन ने अपने विभिन्न ब्रांड के दूध की कीमतों में दो से तीन रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है। बढ़ी दरें 19 दिसंबर शाम से लागू हो जाएंगी। इसका असर मंडल के लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर, गोंडा और रायबरेली जिलों में पड़ेगा। यह जानकारी पराग के प्रवक्ता डीपी सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि पांच सौ एमएल की पैकिंग वाले पराग गोल्ड दूध की कीमत अब 28 रुपये होगी। पहले यह 27 रुपये थी। वहीं एक लीटर गोल्ड पैकिंग का रेट 53 से बढ़कर 55 रुपये लीटर हो गया है। वहीं टोंड मिल्क के एक लीटर पैकिंग की कीमत में तीन रुपये का इजाफा किया गया है। अब यह 42 के स्थान पर 45 रुपये लीटर मिलेगा।
पांच सौ एमएल टोंड मिल्क की पैकिंग 23 कर दी गई है। पहले यह 22 रुपये में मिलता था। पराग स्टैंडर्ड मिल्क पांच सौ एमएल 24 से बढ़ाकर 25 रुपये कर दिया गया है। पराग स्टैंडर्ड लूज मिल्क की कीमत 45 से 47 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। पांच सौ एमएल वाला स्किम्ड मिल्क 19 से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है। दस रुपये वाला बच्चा पैकेट में इजाफा नहीं किया गया है।