उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए मंगलवार को प्रेमिका के साथ तांत्रिक के पास जाना पति को भारी पड़ गया। सूचना पर पत्नी रिश्तेदारों के साथ श्मशान घाट रोड पर पहुंच गई।

दोनों को तांत्रिक के पास बैठे दबोच लिया। हंगामा और जमकर मारपीट हुई। जान बचाकर तांत्रिक भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को थाना छत्ता ले आई। वहां समझौता हो गया।
घटना मंगलवार सुबह करीब नौ बजे की है। थाना जगदीशपुरा निवासी एक युवक अपनी पत्नी और परिवार के साथ रहता है। आरोप है कि उसका वहीं की एक शादीशुदा महिला के साथ दो साल से प्रेम संबंध हैं।
एक साल पहले युवक की पत्नी और परिवार वालों को इसकी जानकारी हो गई। आए दिन पति और पत्नी में झगड़े होने लगे। किसी ने युवक को सलाह दी कि पत्नी और परिवार वालों को अपने वश में करने के लिए तांत्रिक का सहारा ले।
मंगलवार सुबह युवक प्रेमिका के साथ श्मशान घाट रोड थाना ताजगंज में तांत्रिक के पास पहुंचा था। वहां पत्नी के किसी रिश्तेदार ने उसे देख लिया। सूचना पर पत्नी और उसके परिवार वाले पहुंच गए। दोनों को पकड़ लिया। हंगामा होने लगा।
परिवारवालों ने युवक की धुनाई कर दी। सूचना पर थाना छत्ता पुलिस पहुंच गई। पुलिस पति, पत्नी, प्रेमिका और परिवारवालों को लेकर थाने पहुंची। सीओ छत्ता उदयराज सिंह ने बताया कि किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal