1. पति : पत्नी कार दुर्घटना में मारे गए.
पति मरने के बाद भुत बन गया और पत्नी चुङैल बन गई
काफी अरसे बाद एक दिन दोनो भुले-भटके मिल गए
पत्नी : कितने बदल गए हो भुत बनकर बङे अजीब दिख रहे हो
पति : पगली तु बिल्कुल नहीं बदली है,
एकदम सेम-टु-सेम दिखती है.
2. जरूरी नहीं की हर अच्छी लगने वाली
चीज समझ में भी आये,
जिहाल-ए -मस्ती मुकुन बरंजिश ,
बेहाल-ए-हिजरा बेचारा दिल है
आज तक समझ नहीं आया
3. आज Chemistry का Exam था…
मेँने एक लङकी से पुछा : नाईट्रेट (Nitrate) क्या है ?
वो पगली कुछ और ही समझ बैठी और बोली,
300 रुपये दे देना.
4. यदि पेड़ों से WI-FI के सिगनल
मिलते तो हम खूब पेड़ लगाते.
अफसोस कि वे हमे आक्सीजन देते है
जो केवल जीने के काम आती हैं.
“Must Share to Everyone”
5. पप्पू लिफ्ट मेँ था. एक लड़की महंगा परफ्यूम लगाकर लिफ्ट में आई.. और पप्पू को देखकर बोली.
कोबरा परफ्यूम, 6000 रुपए.
दूसरी लड़की भी सेँट मारते आई और वह भी पप्पू को देखकर बोली,
ब्रूट परफ्यूम 7000 रुपए.
अचानक लिफ्ट रुक गई.
दोनों लड़कियाँ अपनी-अपनी नाक पकड़ कर पप्पू को घूरने लगीं.
पप्पू ने मुस्कुराते हुए कहा-मूली…15 रुपए किलो.