उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है. इस मामले में एक शख्स ने जुए में हारने के बाद अपनी पत्नी को भी दांव पर लगा दिया. वहीं जीतने के बाद उसके दोस्तों ने महिला के साथ गैंगरेप किया है. पीड़िता शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, जिसके बाद महिला कोर्ट पहुंची तो सुनवाई हुई. जौनपुर जिले के जाफराबाद थाने के इधर रहने वाला एक शख्स जुआरी था और वह एक दिन जुआ खेलते हुए वह सारे रुपए हार गया.

उसके बाद भी उसके दोस्तों ने उसे जुआ खेलने के लिए उकसाया और जब शख्स सारे पैसे जुए में हार गया तो उसने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया. अगले दांव में वह अपनी पत्नी को भी हार गया और द्रोपदी की तरह उसकी पत्नी की इज्जत लूट गई फर्क केवल यह था कि उसे बचने के लिए कोई कृष्णा नहीं आया. उसके दोस्तों ने महिला के साथ छेड़खानी की और महिला के साथ गैंगरेप भी किया और वारदात के बाद पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया, जिसके बाद महिला मायके चली गई और वहीं रहने लगी इसके बाद उसने कोर्ट में न्याय के लिए अपील की. अब इस मामले में अदालत ने सुनवाई के दौरान इस मामले को गंभीर माना और पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया. अब इस मामले में जांच जारी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal