ट्रेनों में वसूली करने के लिए युवक ने खुद तो किन्नर का रूप धर लिया, अपनी पत्नी को भी किन्नर बनाकर साथ में लगा लिया. बीते शुक्रवार को दोनों ने किसान एक्सप्रेस की जनरल बोगी में वसूली प्रारम्भ कर दी लेकिन इसी बीच 100 डायल की सूचना पर आरपीएफ-जीआरपी ने हिरासत में ले लिया.

इस मामले में महिला कांस्टेबल द्वारा तलाशी लेने पर पूरा राज खुल गया. लखनऊ की ओर जाने वाली 3308 किसान एक्सप्रेस के यात्रियों ने 100 डायल पर सूचना देकर बताया कि ”ट्रेन में किन्नर वसूली कर रहे हैं.”
इस बात की सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी अलर्ट हो गई और सुबह ट्रेन को लाइन नंबर दो पर लिया. उसके बाद एसआई नरवीर सिंह ने पूरी जनरल बोगी को हिरासत में ले लिया और इस बीच दो किन्नरों को हिरासत में ले लिया. किन्नरों ने पकड़े जाने पर स्टेशन पर हंगामा खड़ा कर दिया और उन सभी ने मिलकर जवानों को खरी-खोटी सुना दी.
जब थाने पर दोनों से पूछताछ की गई तो एक किन्नर ने बताया कि दूसरा उसकी पत्नी है, वहीं उसके बाद रोजा आरपीएफ चौकी से महिला कांस्टेबल बुलाई गई. इस मामले में आगे एसआई नरवीर सिंह ने बताया कि ”तिलहर के पिंगरा-पिंगरी निवासी रंजीत मिश्रा ट्रेनों में वसूली करता था. उसने अपनी पत्नी पिंकी सक्सेना को नकली किन्नर बनाकर कार्य में लगा रखा था. दोनों ने न्यायालय मैरिज करने के बाद यह कार्य प्रारम्भ कर किया था. उन्होंने बताया कि दोनों के विरूद्ध मुकदमा दायर किया जा चुका है.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal