शादी-विवाह के व्यस्त मौसम में पटना से उड़ान भरने वालों को झटका लगने वाला है। जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं। सामान्य दिनों से 3-4 गुना महंगे हो चुके किराए ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार को पटना-दिल्ली रूट पर कुछ उड़ानों का किराया 22,000 रुपये तक पहुंच गया, जबकि कई शाम की फ्लाइट्स पूरी तरह बुक हो चुकी हैं।
पटना-दिल्ली का किराया: 13K से 23K तक, सीटें लगभग खत्म!
3 दिसंबर को पटना से दिल्ली की उड़ानों के टिकट 13,600 रुपये से शुरू होकर 23,200 रुपये तक उपलब्ध हैं। ज्यादातर फ्लाइट्स में सिर्फ कुछ सीटें बची हैं। 7 दिसंबर तक यह ट्रेंड बना रहने की उम्मीद है, जब किराया 25,000 रुपये के आसपास पहुंच सकता है। दैनिक 16 फ्लाइट्स चलने के बावजूद, शादी के लग्न के कारण डिमांड इतनी ज्यादा है कि उपलब्धता नाममात्र की रह गई है।
मुंबई और बेंगलुरु रूट पर भी 4 गुना उछाल
पटना-मुंबई के लिए रोज 5 फ्लाइट्स और पटना-बेंगलुरु के लिए 7 फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं, लेकिन किराए में भारी इजाफा हुआ है। सामान्य 5,000-6,000 रुपये वाले टिकट अब 20,000-24,000 रुपये तक पहुंच चुके हैं। ट्रेवल एजेंट्स का कहना है कि बिहार के लाखों लोग शादियों के लिए मेट्रो शहरों से लौट रहे हैं, जिससे सप्लाई कम और प्राइस ज्यादा हो गए हैं।
दिसंबर अंत में क्रिसमस-न्यू ईयर का बोझ: पर्यटन रूट्स पर 2-3 गुना महंगे टिकट
महीने के आखिरी हफ्तों में क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के चलते हिल स्टेशनों और बीच डेस्टिनेशंस की उड़ानें महंगी हो गई हैं। पटना से कोच्चि, अंडमान, मनाली, धर्मशाला, गोवा, शिमला, श्रीनगर, मसूरी, गंगटोक और दार्जिलिंग जैसे जगहों के टिकटों में 2 से 3 गुना की बढ़ोतरी हुई है। उदाहरण के तौर पर:
5 दिसंबर को पटना-कोच्चि: 12,000 रुपये
22-23 दिसंबर को वही रूट: 24,000 रुपये तक
दिल्ली वाया धर्मशाला/शिमला: 18,000 रुपये (सामान्य से 1.5 गुना ज्यादा)
ट्रेवल एजेंट्स चेतावनी दे रहे हैं कि ये रूट्स तेजी से भर रहे हैं, खासकर फैमिली ट्रिप्स के कारण।
अभी बुक करें, नहीं तो पछताएंगे! 8 दिसंबर से मिल सकती है राहत
एजेंट्स की सलाह है कि अगले 7 दिनों में टिकट बुक कर लें, क्योंकि लग्न पीक पर है। ट्रेनें फुल हैं और स्पेशल ट्रेनों के शेड्यूल पर भरोसा कम है, इसलिए फ्लाइट्स की तरफ रुझान बढ़ा है। 8 दिसंबर से किराए सामान्य हो सकते हैं, लेकिन 25 दिसंबर से फिर उछाल आने की आशंका है। अर्ली बुकिंग से 20-30% तक बचत संभव है।
पटना एयरपोर्ट से रोजाना 28 से ज्यादा फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं, लेकिन इस सीजन में एयरलाइंस की चांदी कट रही है। यात्रियों को सलाह है कि ऐप्स पर अलर्ट सेट करें और फ्लेक्सिबल डेट्स चुनें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal