पंजाब के पटियाला स्थित नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में रेसलिंग ट्रायल ढाई घंटे की देरी से शुरू सके। पहलवान विनेश फोगाट ने 50 और 53 किलो भारवर्ग के ट्रायल में हिस्सा लेने की मांग की। उन्होंने अधिकारियों से लिखित में आश्वासन भी मांगा। इसके बाद ही ट्रायल शुरू हो सके।
नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में चल रही राष्ट्रीय महिला कुश्ती ट्रायल के दौरान सोमवार को उस समय खूब ड्रामा हो गया, जब जानी-मानी पहलवान विनेश फोगाट ने करीब ढाई घंटे तक महिलाओं के 50 किलोग्राम और 53 किलोग्राम भार वर्ग के ट्रायल शुरू नहीं होने दिए। विनेश ने संस्थान के अधिकारियों से लिखित में आश्वासन मांगा कि उन्हें दोनों भार वर्गों में होने वाले ट्रायलों में हिस्सा लेने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि यह ट्रायल अगले महीने होने वाले एशियन ओलंपिक क्वालीफायर व एशियन चैंपियनशिप के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। विनेश ने करीब 16 महीनों के बाद पिछले महीने जयपुर में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप के जरिए 50 किलो भारवर्ग के मुकाबले में हिस्सा लेकर गेम में वापसी की थी। दरअसल, दिल्ली के जंतर-मंतर पर चले रहे आंदोलन के पहले विनेश 53 किलो भार वर्ग के मुकाबलों में ही लड़ती थीं लेकिन उन्होंने अपने भारवर्ग को कम कर लिया था।
एनआईएस में सोमवार सुबह अभी आयोजक चर्चा ही कर रहे थे कि विनेश को दोनों भार वर्गों के ट्रायल्स में भाग लेने दिया जाए या नहीं। इसी बीच दोनों वर्गों के पहलवानों में ट्रायलों में हो रही देरी को लेकर घबराहट की स्थिति पैदा हो गई। पहलवानों ने शिकायत करते हुए आयोजकों को बाउट जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की। करीब ढाई घंटे की देरी के बाद विनेश को दोनों ही भार वर्गों में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी गई। मौजूदा भारवर्ग के मुताबिक वह दोनों ही वर्गों में हिस्सा लेने के योग्य है। इसके बाद ट्रायल्स शुरू हो सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal