रेलवे स्टेशन फतेहगढ़ साहिब में चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही 21 वर्षीय छात्रा की गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान आस्था (21) निवासी थिरकेविल लेन विनेला (केरला) के रूप में हुई है, जो फतेहगढ़ साहिब के माता गुजरी कॉलेज की MSC फूड टैक्नॉलजी की छात्रा थी और वह केरल से यहां पढ़ाई करने के लिए आई थी।
छात्रा की दुखदाई मौत से कॉलेज की तरफ से दुख व्यक्त किया गया है। पुलिस द्वारा छात्रा का पोस्टमार्टम करने के बाद लाश परिजनों के हवाले कर दी गई है। मामले की जांच कर रहे जी.आर.पी. थाना सरहिंद के जांच अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से नंगल ऊना जा रही हिमाचल एक्सप्रैस रेलगाड़ी जब फतेहगढ़ साहिब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से रवाना हुई तो ट्रेन से उतरते समय पैर स्लिप होकर गिरने के कारण आस्था की मौत हो गई
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal