पंजाब में मंगलवार को कोरोना से 16 जिलों में 53 लोगों की मौत हो गई। 50 संक्रमितों की हालत गंभीर बनी हुई है। संक्रमण के 3003 नए मामले भी सामने आए हैं।
अब तक राज्य में 7609 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पंजाब में अब तक 279203 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें 243410 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। इस समय राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 28184 है।
मंगलवार को अमृतसर में 5, फाजिल्का में 2, गुरदासपुर में 6, होशियारपुर में 7, जालंधर में 5, कपूरथला और लुधियाना में 3-3, मोगा में 2, मोहाली में 4, पटियाला में 5, संगरूर में 6, पठानकोट, रोपड़, बरनाला, नवांशहर और तरनतारन में 1-1 मरीज की मौत हो गई।