पंजाब में सीमा सुरक्षा बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ जवानों ने गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ के बाद पाकिस्तान नागरिक को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।
सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) ने मंगलवार को अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी नागरिक को काबू किया है। बीएसएफ अधिकारियों ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
बीएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक बल की एक टुकड़ी कल जिले में पाकिस्तान के साथ सटे बॉर्डर पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान जवानों ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर बॉर्डर के पास पहुंचे एक व्यक्ति को आवाज लगाकर चेतावनी दी। इसके तुरंत बाद ही बीएसएफ जवानों ने उसे पकड़ लिया और मुख्यालय ले गए।
पूछताछ के दौरान उसके पाकिस्तानी नागरिक होने की बात सामने आई। उसके पास से दस्तावेजों या किसी अन्य चीज बरामद होने की अभी पुष्टि नहीं हो सकी। बीएसएफ के सीनियर अधिकारियों ने पूछताछ के बाद मामले की जांच और कानूनी कार्रवाई किए जाने को लेकर उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
