पंजाब के गांव नडाला के छोटे भाई की हत्या कर शव को बॉक्स बेड में छिपाने के मामले में थाना सुभानपुर की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, हत्या में प्रयोग किया गया लोहे का दातर भी बरामद किया है।
पंजाब के कपूरथला के कस्बा नडाला में बीते दिनो अपने छोटे भाई की हत्या कर शव को बॉक्स बेड में छिपाने के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। यह जानकारी एसपी सरबजीत राय ने देते हुए बताया कि हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हत्या के लिए प्रयोग किये गये दातर भी बरामद कर लिया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करने के बाद दो दिन का पुलिस रिमांड भी मिला है।
एसपी सरबजीत राय और डीएसपी सुरिंदरपाल ने बताया कि सुभानपुर थाने के नडाला गांव में 6 मई को कुलविन्दर सिंह उर्फ मंगा पुत्र अजीत सिंह वासी हिम्मत सिंह कॉलोनी नडाला कपूरथला हाल वासी दंदराला थाना डेरा बस्सी एसएएस नगर मोहाली को उसके भाई सुखविन्दर सिंह उर्फ निक्का उर्फ गुरजंट सिंह ने मार दिया था। और उसकी लाश को घर में ही बॉक्स बेड में छिपा दिया था।
उन्होंने यह भी बताया कि दोनों भाई नशे के आदी थे, तथा घर में पड़ी फ्रिज को बेचने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। हत्या आरोपी भाई ने वारदात के बाद खुद ही अपने पिता को सूचित कर दिया था। ओर खुद मोके से फरार हो गया था। जिस पर मृतक के पिता अजीत सिंह पुत्र बलकार सिंह वासी हिम्मत सिंह कॉलोनी नडाला थाना सुभानपुर जिला कपूरथला के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई थी।
जिस पर डीएसपी सुरिंदरपाल ने जांच करते हुए एसएचओ सुभानपुर इंस्पेक्टर हरदीप सिंह और नडाला चौंकी इंचार्ज एएसआई दलविंदरबीर सिंह की अलग-अलग टीमें बनाई। जिस पर थाना सुभानपुर की पुलिस ने हत्या आरोपी कुलविन्दर सिंह उर्फ मंगा पुत्र अजीत सिंह वासी हिम्मत सिंह कॉलोनी नडाला को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में प्रयोग किया गया लोहे का दातर भी बरामद किया है।